Exclusive | गंगावरम पोर्ट अधिग्रहण में Adani के सामने आया अब एक नया अड़ंगा


गंगावरम पोर्ट के प्रोमोटर पोर्ट की अदानी पोर्ट को बिक्री पर फिर से मोलभाव कर रहे हैं। वो इस डील के कैश कम्पोनेंट में बढ़ोत्तरी चाहते हैं। हमें ये जानकारी इस मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से मिली है।

Gangavaram में 58.1 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले DVS Raju फेमिली का कहना है कि उनकी हिस्सेदारी के आधे हिस्से का भुगतान उन्हें कैश में चाहिए। उनको आपना सारा भुगतान ऑल शेयर डील में नहीं चाहिए। बता दें पहले ये सौदा ऑल शेयर डील के तहत फाइनलाइज हुआ था।

Gangavaram Port को प्रमोटरों को इस बात का डर सता रहा है कि अदानी के म्यांमर मिलिटरी से संबंधों के कारण अदानी के वैल्यूएशन पर असर पड़ सकता है। इसलिए Gangavaram Port के प्रमोटरों ने अब कहा है कि उनको अपनी हिस्सेदारी के लिए आधी राशि का भुगतान Adani Ports के शेयरों में न होकर केश में होना चाहिए।

बता दें कि  23 मार्च को अदानी पोर्ट ने एलान किया था उसने 3,604 करोड़ रुपए में गंगावरम पोर्ट में राजू फेमिली की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक डील की है। मार्च में ही गौतम अदानी की ही प्रोमोटेड एक फर्म ने गंगावरम पोर्ट में Warburg Pincus से 1954 करोड़ रुपए में 31.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इन दोनों ही डील के लिए Gangavaram का वैल्यूएशन 120 रुपए प्रति शेयर किया गया था।

इस मामले से जुड़े एक बैंकर ने नाम की गोपनीयता बनाए रखने की शर्त पर कहा है कि Adani Ports की  Raju फेमिली के साथ हुई डील के तहत Gangavaram Port के 6 शेयरों पर अदानी पोर्ट का एक शेयर दिया जाना था।

22 मार्च को  Adani Ports का क्लोजिंग प्राइस 721.6 रुपये था। अब Raju फेमिली को इस  बात की चिंता हो गई है कि अदानी पोर्ट के शेयर को    S&P दाव जोन इंडिइसाइसेस द्वारा अपने सस्टेन इबिलिटी इंडेक्स सेहटाए जाने पर इसके मुल्यकांन के वैल्यूएशन में गिरावट होगी।

इसके अलावा कुछ स्कैनडेनेवियन निवेशकों द्वारा कंपनी  से जुड़ी ESG (एन्वारनमेंट,सोशल और कॉर्पोरेट गर्वनेंस से जुड़ी चिंताएं) चिंताओं की वजह से अदानी पोर्ट में अपनी होल्डिंग बेच दी है। इसको ध्यान में रखते हुए राजू फेमिली इस सौदे से मिलने वाली आधी राशि नकद में चाहती है।

Comments